- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : 45 दिन बाद...
रीवा। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लाॅकडाउन के लगभग 45 दिनों के लंबे अंतराल के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली। व्यापारियों चेहरों में मुस्कुराहट साफ झलक रही थी। हालांकि अभी बाजार पूरी तरह नहीं खोला गया है। एक-एक दिन के अंतराल में दुकानें खोलने की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जिससे भीड़भाड़ न हो। व्यापारियों दुकान खोलने की तैयारी एक दिन पहले ही कर दी थी। जैसे ही यह जानकारी हुई कि एक जून से दुकान खोलने की छूट मिलने वाली है तो डेढ़ माह बंद दुकानों की साफ-सफाई में जुट गये और एक जून को सुबह ही दुकान पर पहुंच गये।
आपको बता दें कि डेढ़ माह से लगे लाॅकडाउन के कारण व्यापारी काफी परेशान हो चुके थे। वहीं छोटे व्यापारियों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न होने लगा था। ऐसे हालात में बाजार खुलना आवश्यक था। दो साल कोरोना के कारण लाॅकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारी काफी परेशान हो चुके थे, अब उन्हें किसी हालत में दुकान खोलने का इंतजार था। सुबह से दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा एवं सिरमौर चैराहा में दो पहिया-चार पहिया वाहनों की कतार लगी देखी गई।
व्यवस्था बनाने जुटा रहा प्रशासन
अनलाक के कारण बाजार में अव्यवस्था निर्मित न हो इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन दिन भर बाजारों में व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटा रहा। हालांकि लोगों को अगर थोड़ी ढील मिल जाय तो फिर नियमों का उल्लंघन करने से नहीं चूकते। कई जगह देखा गया कि लोग नियमों की धज्जियां ड़ा रहे थे। पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह स्वयं शहर की व्यवस्था का जायजा लेने निकले और समझाइस देते रहे।
व्यापारियों में खुशी
जानकारी अनुसार मंगलवार को प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है जिसमें किराना दुकानों को अत्यावश्यक सेवा के तहत सभी दुकाने खोलने के आदेश जारी किये हैं। इस आदेश के बाद व्यापारियों में खुशी देखी गई है। दुकान से लेकर सड़क तक भीड़ देखने को मिली। हालांकि इस बीच कुछ बेवजह भी घूमते नजर आए। इसी तरह कस्बाई क्षेत्रों में भी दुकानों में भीड़ लगी रही।