- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: आत्महत्या के लिए...
रीवा: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पकड़ाया
रीवा: चाकघाट पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी युवक को गिरफतार किया है। आरोपी युवक आशीष विश्वकर्मा पुत्र प्राणनाथ विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी खौरिया थाना बारा प्रयागराज को पुलिस द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालयके आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। चाकघाट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को क्षेत्र के टमस नदी से युवती ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी। जांच में पता चला कि आरोपी आशीष विश्वकर्मा की प्रताडना से तंग आकर युवती ने अपनी नदी में छलांग लगा कर जान दे दी थी। जांच में आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाए जाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया।
------------------------------------
जंगली हांथी के हमले से मासूम घायल
अनूपपुर: जिले के शिवलहरा गोशाला के समीप बीते दिवस जंगली हांथी ने मासूम पर हमला कर दिया। जंगली हांथी के हमले से मासूम बालिका नंदनी निवासी दारसागर 2 वर्ष के पैर में चोंट आइ है। बालिका को उपचार के लिए एसईसीएल चिकित्सालय भालूमाडा ले जाया गया। चिकित्सालय में भर्ती बालिका की हालत सामान्य बनी हुई है।
बताया गया है कि बीते दिवस बालिका अपने मां के साथ बकरी चराने गई थी। वापस लौटते हुए जैसे ही बालिका शिवलहरा मार्ग के समीप पहुंची अचानक सामने से आए जंगली हांथी ने बालिका पर हमला कर दिया। बताते हैं कि हांथी के हमले से जहां बालिका का पैर जख्मी हो गया वहीं उसकी मां बाल-बाल बच गई। बालिका पर हमला करने के बाद हांथी जंगल की तरफ चला गया। स्थानीय लोगों की मदद से बालिका को अस्पताल ले जाया गया।
आए दिन हो रही घटना
ग्रामीणों की माने तो गांव से जंगल जुड़ा हुआ है। आए दिन इस तरह की घटनाएं यहां होती रहती है। कभी जंगली हांथी हमला करते हैं तो कभी अन्य जानवर। घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई है। इसके बाद भी विभाग द्वारा समस्या के निराकरण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया।