- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : आफत का सफर,...
REWA : आफत का सफर, लॉकडाउन के चलते वाहनो की कंमी, बच्चे भी सिर पर सामान रख कर रहे पैदल यात्रा
रीवा (Rewa News) : कोरोना सक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। तो वही ट्रेन और बस से सफर करके रीवा पहुचने वालो के लिये आगे की यात्रा किसी मुसीबत से कंम नही है।
बैसाख माह की चिल्लचिलाती धूंप में छोटे-छोटे बच्चे भी अपने सिर पर सामान रखकर पैदल सफर कर रहे है। वाहन न मिलने के बाद भी वे किसी तरह से अपने घर पहुचना चाहते है।
सतना से पहुचे रीवा
शहर के झिरिया पुल के पास सिर पर सामान रखकर जा रहे परिवार ने बताया कि वे सतना जिले से रीवा पहुचे है। उन्हे सगरा गांव जाना है। वाहन न मिलने के कारण वे पैदल ही अपने गांव जाने के लिये निकल पड़े है। जिससे शाम तक वे अपने गांव पहुच सकें।
टोटललॉक न होने से बन रही स्थित
ज्ञात हो कि जिला स्तर पर लॉकडाउन एंव कोरोना कर्फ्यू लगाने को निर्णय लिया जा रहा है तो वही रेल और बस सेवा संचालित हो रही है। जिसके चलते दूसरे शहर में रहने वाले लोग अपने ग्रह ग्राम जाने के लिये रीवा पहुच रहे है। तो वही रीवा में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे यात्रियो को समस्या आ रही है।