- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : आग ने मचाया...
REWA : आग ने मचाया तांडव, घर के साथ फसल, भैस व एक व्यक्ति झुलसा
रीवा (REWA NEWS) : जिले मे लगातार आग लगने की घटनाये सामने आ रही हैं, जिससे पीड़ित परिवार ताबह हो रहे हैं। आग लगने की ऐसी ही एक घटना जिले में मनगंवा तहसील अंतर्गत टटिहरा गांव से सामने आई है। जंहा देवेंद्र कुमार शुक्ल पिता महेश प्रसाद शुक्ल का घर, फसल व भैंस न सिर्फ जल गई बल्कि आग को बुझाने में उनका पुत्र स्वदीप शुक्ल झुलस गया है।
घटना के सबंध में बताया गया है कि रविवार की दोपहर में अचानक आग घर में भड़क गई और आग घर के पास रखी फसल एंव भैस को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
आग लगने की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हो गये और आग बुझाने का प्रयास किया वहीं घटना की जानकारी नायब तहसीलदार शिव भूषण सिंह रायपुर कचुलियान को दी गई। उन्होंने तत्काल मनगवां व गुढ के फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
किसान को हुआ नुकसान
इस घटना में किसान देवेन्द्र शुक्ला का खलिहान मे रखा हुआ गेहूं, मसूर तथा घर व घरेलू सामग्री सहित एक भैंस भी जल गई। इस घटना में पीड़ित परिवार लगभग 6 लाख की नुकसानी बता रहा है।
खेत में भी लगी आग
इसी तरह बेलहाई निवासी सुरेंद्र सिंह के खेत में अचानक आग लग गई। जिसको देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और ग्रामीणो ने पानी की ब्यवस्था बनाकर आग को समय रहते बुझा लिया, हांलाकि किसान के गेहू की फसल इस दौरान जल गई है।