- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 3167 प्राथमिक...
रीवा: 3167 प्राथमिक शिक्षकों को मिली प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति, 10 शिक्षकों को उप मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सौपा आदेश
रीवा। गदराई आंखों से कमोत्रति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे प्राथमिक शिक्षको को मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज अपने कर कमल से तोहफा देकर गौरवान्वित कर दिया। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल द्वारा गठित टीम को भी धन्यवाद एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 के मुख्य द्वार का मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल द्वारा पहले लोकार्पण किया गया ।ढोल बाजे एवं एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास्ट करते हुए जयकारा लगाते हुए मार्तंड क्रमांक के सभागार में उप मुख्यमंत्री ने प्रवेश किया। मुख्य द्वार पर उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका छाया मिश्रा ने टीका लगाकर उनका स्वागत किया। मनचासन ग्रहण करने के बाद मां सरस्वती की प्रतिभा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प हार अर्पित करने के बाद उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं उत्कृष्ट विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रफुल्ल तिवारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जेडी संतोष त्रिपाठी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनों का माल्यार्पण से स्वागत किया। अध्यापक
व्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी चंद्रोदय मिश्रा, राघवेंद्र सोहगौरा, अनिल शुक्ला राजेश सिंह, संजय द्विवेदी, विनोद पटेल, शिवेश श्रीवास्तव, लोली तिवारी ने गजमाला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष चंद्रोदय मिश्रा द्वारा किया गया तथा क्रमोन्नति के संबंध की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने दी।
इसके बाद संयुक्त मोर्चा के चंद्रोदय मिश्रा एवं संजय द्विवेदी ने मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मोर्चा के अन्य सदस्यों ने नगर पालिक निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय, जिला पंचायत रीवा के अध्यक्ष नीता कोल एवं अन्य सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन स् किया।
उप मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में लंबे समय से क्रमोन्नति की राह जोह रहे प्राथमिक शिक्षकों को बधाई दी तथा माध्यमिक शिक्षकों के आदेश तीन दिवस के भीतर कराए जाने के मंच से ही भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय का हाल खचाखच भरा हुआ था प्रोजेक्टर से बाहर देखने वालों की संख्या 500 से भी ज्यादा थी।
इन्हें मिला मुख्यमंत्री के हाथों क्रमोन्नती आदेश
उप मुख्यमंत्री ने 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले पांच-पांच प्राथमिक शिक्षकों को अपने हाथों से क्रमोन्नति प्राप्त की जिसमें मुख्य रूप से चंद्रोदय मिश्रा संजय द्विवेदी, विनोद पटेल, गिरीश तिवारी, अर्चना सिंह, जया चतुर्वेदी, श्रीमती प्रदीप पांडेय, सुशीला मिश्रा शामिल रहे। शेष प्राथमिक शिक्षकों को वन क्लिक के माध्यम से उनके पर्सनल व्हाट्सएप पर आदेश तत्काल मौके पर ही भेजे गए।