- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa : शहर के तीन...
रीवा
Rewa : शहर के तीन स्थानों में लगेगी 3 घंटे की सब्जी मंडी, जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
18 May 2021 1:59 AM IST
x
रीवा (Rewa News) : शहर में सब्जी बिक्री को लेकर लगातार मच रही हायतौब एंव लोगो के बढ़ते दबाब के चलते आखिरकार जिला प्रशासन ने शहर में सब्जी कारोबार को लेकर नई व्यावस्था बनाई है। थोक सब्जी व्यापारी चिहिन्त स्थानों पर अब सब्जी की बिक्री कर सकेगे।
रीवा (Rewa News) : शहर में सब्जी बिक्री को लेकर लगातार मच रही हायतौब एंव लोगो के बढ़ते दबाब के चलते आखिरकार जिला प्रशासन ने शहर में सब्जी कारोबार को लेकर नई व्यावस्था बनाई है। थोक सब्जी व्यापारी चिहिन्त स्थानों पर अब सब्जी की बिक्री कर सकेगे।
इन स्थानों में लगेगी मंडी
हुजूर एसडीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि शहर के करहिया मंडी, चोरहटा तथा निपनिया में सब्जी की मंडी अब लगाई जायेगी। जंहा ठेला व्यापारी सब्जी की खरीदी करके शहर के मोहल्लों में बिक्री कर सकेगे।
तीन घंटे बिक्री होगी सब्जी
बताया जा रहा है कि चिहिन्त तीनों स्थानों पर व्यापारी एंव किसान अल सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सब्जी कारोबार कर सकेगें।
ज्ञात हो कि अभी तक शहर के करहिया मंडी में रात 11 से रात 2 बजे तक सब्जी की बिक्री व्यापारी कर रहे थे। उक्त समय पर समस्या आने के चलते जिला प्रशासन ने नई व्यावस्था बनाई है।
Next Story