- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: स्कूल परिसर में...
रीवा: स्कूल परिसर में जाकर 2 स्कूल बसें बिना परमिट की गई जप्त
Rewa News: परिवहन विभाग रीवा द्वारा लगातार स्कूल वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा रीवा जिले के सेमरिया नगर पंचायत में जाकर स्कूल परिसर में ही वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा नर्मदा पब्लिक स्कूल,, ज्ञानस्थली,एवं अरुणोदय एकेडमी सेमरिया में जाकर मौजूद वाहनों की जांच की।
जांच के दौरान अरुणोदय एकेडमी सेमरिया की दो बसें बिना परमिट पाई गई,जिन्हें जप्त कर विद्यालय प्रबंधन के ही सुपुर्दगी में वाहनों को खड़ा कराया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि जब तक आपके वाहनों के दस्तावेज वैध नहीं हो जाते और वाहन मोटरयान अधिनियम के अनुरूप होने के पश्चात ही आप इन वाहनों का संचालन करेंगे अन्यथा आपके ऊपर विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।
वाहनों की जांच के दौरान विशेष रूप से स्पीड गवर्नर फास्टेस्ट बॉक्स बसों पर विद्यालय प्रबंधन का मोबाइल नंबर लिखा है कि नहीं बसों पर अग्निशमन यंत्र है कि नहीं इन सब बातों की विशेष रूप से जांच की गई और सभी विद्यालय प्रबंधकों को यह हिदायत दी गई कि वाहनो में महिला सहायिका विशेष रूप से रखी जाए वाहन में बच्चों को क्षमता से ज्यादा न बिठाये और चालको के द्वारा वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाया जाय।
कमिश्नर महोदय रीवा के द्वारा ली गई राजस्व समीक्षा बैठक में विशेष रूप से स्कूल के वाहनों की सघन जांच करने हेतु निर्देश दिए गए हैं और की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी चाहा गया है। आदेश के परिपालन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा नियमित स्कूल वाहनों की जांच की जा रही है।सेमरिया में आज की गई कार्रवाही में 6 स्कूल बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई। स्कूल बसों के अलावा अन्य वाहनों पर भी चालानी कार्रवाही करते हुए परिवहन विभाग ने 44000 रुपए का राजस्व अर्जित किया है।