रीवा

REWA : फुल्की-चाट खाने वाले 17 लोग कोरोना सक्रमित, प्रशासन की उड़ी नींद,व्यापारी पर केस दर्ज, बनाया गया कन्टमेंट जोन

REWA : फुल्की-चाट खाने वाले 17 लोग कोरोना सक्रमित, प्रशासन की उड़ी नींद,व्यापारी पर केस दर्ज, बनाया गया कन्टमेंट जोन
x
रीवा (Rewa News) :  कोरोना सक्रमण को रोकने के लिये शासन-प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है। इसके बाद भी लोग बाज नही आ रहे है। उनकी लापरवाही समस्या बनकर सामने आ रही है।

रीवा (Rewa News) : कोरोना सक्रमण को रोकने के लिये शासन-प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है। इसके बाद भी लोग बाज नही आ रहे है। उनकी लापरवाही समस्या बनकर सामने आ रही है।

जिले के मउगंज में ऐसी ही लापरवाही का खमियाजा 17 लोगो को अब भुगतना पड़ रहा है तो वही प्रशासन अन्य लोगो की भी जांच करवा रहा है।

फुल्की-चाट खाने से बढ़ा सक्रमंण

बताया जा रहा है कि मउगंज में व्यापारी के द्वारा फुल्की-चाट की बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी। फुल्की-चाट खाने वाले अब तक 17 लोग कोरोना सक्रमित पाये गये हैं।

एक साथ कोरोना सक्रमितों के मिलने के कारण मउगंज के वार्ड क्रमाक 5 सहित आस पास के क्षेत्र को कन्टमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही व्यापारी से जुड़े तथा कोरोना सक्रमितों के परिवार के लोगो की भी जांच प्रशासन करवा रहा है। ऐसे में कोरोना सक्रमितों की सख्या और बढ़ने की संभावना है।

व्यापारी पर मामला दर्ज

लॉकडाउन लगने के साथ ही दुकानों को बंद करने का आदेशा जारी किया गया था। इसके बाद भी व्यापारी नियमों की अवहेलना करते हुये फुल्की-चाट की दुकान संचालित कर रहा था। जिसके चलते पुलिस ने व्यापरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्रशासन की उड़ी नींद

लॉकडाउन लगने के बाद भी दुकान संचालित किये जाने की जंहा लापरवाही सामने आई है वही फुल्की-चाट का स्वाद लेने वाले भी कंम दोषी नही। जिसके चलते एक साथ कोरोना मरीज सामने आ गये। वही एक साथ कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है। पुलिस कप्तान राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मउगंज पहुच कर स्थित की जानकारी लेने के साथ ही कार्रवाई कर रहे है।

Next Story