- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa: यूपी से रीवा लाई...
Rewa: यूपी से रीवा लाई जा रही 1662 शीशी कफ सिरप जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार
MP Rewa News: सोहागी पुलिस ने यूपी से रीवा लाई जा रही 1662 शीशी कफ सिरप (Cough Syrup) जब्त की है। जब्त कफ सिरप की कीमत 2 लाख 49 हजार 300 रूपए बताई गई। कफ सिरप की खेप लेकर आ रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से कार में कफ सिरप (Corex) की खेप रीवा लाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोहागी पहाड़ के समीप घेराबंदी कर कार को रोक लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 6 बोरी के अंदर रखी 1662 शीशी कफ सिरप मिली। कार और कफ सिरप को जब्त कर उसे थाने ले गई।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने कार चालक अमन हरिजन निवासी मेजा यूपी 22 वर्ष को आरोपी बनाते हुए उससे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से कफ सिरप लेकर रीवा आ रहा था, लेकिन कफ सिरप की खेप किसे देनी थी इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है। युवक के बयान के आधार पर पुलिस की सायबर सेल टीम द्वारा मुख्य आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
वर्जन
सूचना मिली थी कि यूपी से कफ सिरप की खेप रीवा लाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 1662 शीशी कफ सिरप मिली है। -ओपी तिवारी, थाना प्रभारी सोहागी
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher