- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 14 लाख का 140...
रीवा: 14 लाख का 140 किलो गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से मंगाया जा रहा था माल
Rewa MP News: हनुमना पुलिस 140 किग्रा. गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत 14 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में गांजा की खेप प्रतापगंज से सीधी की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रतापगंज रोड गोरमा डैम के समीप घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को प्लास्टिक की बोरी में रखा 30 किग्रा. गांजा मिला।
घर से मिला 110 किलो गांजा
कार चालक से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने 110 किग्रा. गांजा अपने पड़ोसी के यहां भुसौले में छिपा कर रखा है। आरोपी के गांव अटरिया हनुमना पहुंची पुलिस ने जब पड़ोसी के भुसौले की तलाशी ली तो वहां से 110 किग्रा गांजा मिला। गांजा जब्त कर पुलिस पड़ोसी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने जिन दो लोगों को आरोपी बनाया है उसमें कार चालक कल्लू उर्फ रजनीश पटेल 43 वर्ष और कार चालक का पड़ोसी रामबकस पटेल पुत्र ददई पटेल 45 वर्ष दोनो निवासी अटरिया शामिल है।
उड़ीसा बना गांजा का केन्द्र
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गांजा की खेप उड़ीसा से मंगाई गई थी। गांजा रीवा जिले के अलावा सीधी, सतना, सिंगरौली सहित अन्य जिलों में सप्लाई करने की योजना थी। इसके पहले की आरोपी गांजा की खेप बेंच पाते पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। गौरतलब है कि 90 प्रतिशत मामलों में गांजी की खेप उड़ीसा से ही मंगाई जाती है। अगर यह कहा जाय क उड़ीसा गांजा का केन्द्र बना हुआ है तो अतिशयोक्ति न होगा।
विगत उमरिया के चंदिया और कोतवाली पुलिस द्वारा गांजा की खेप जब्त की गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि गांजा उड़ीसा से ही मंगाया गया था। इसके अलावा पूर्व में भी पुलिस द्वारा जब्त गांजा की खेप उड़ीसा से ही मंगाने की बात सामने आई थी। पुलिस द्वारा आज तक उड़ीसा से गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।
वर्जन
पुलिस ने 140 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत 14 लाख बताई गई है। कार से पुलिस को जहां 30 किलो गांजा मिला वहीं भुसौले में 110 किलो गांजा छिपा कर रखा गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
-शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना