- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा विधायक के...
रीवा विधायक के प्रयासों से रिफ्यूजी कॉलोनी वासियों को मिली सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में रीवा शहर के रिफ्यूजी कालोनी वासियों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया गया जिसके तहत उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। रिफ्यूजी कालोनी के रहवासी जिन मकानों में वर्तमान में निवासरत हैं, उन माकानों पर मालिकाना हक देने का फैसला सरकार द्वारा वर्ष 2004 में लिया गया था किन्तु जिस भूमि पर ये मकान निर्मित हैं, उस भूमि के मालिक वे कई वर्षों के बाद भी आज तक नहीं बन पाए थे।
मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक में आज वर्ष 2004 की गाइड लाइन (जिस वर्ष मकान पर मालिकाना हक दिया गया था) के अनुसार ही राशि बिना ब्याज के जमा करवाकर रहवासियों को उनका मालिकाना हक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। लम्बे समय से इस मांग के लिए प्रयासरत रहवासियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ला ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और कड़ी मेहनत के बाद आज अंततः मंत्रिपरिषद ने इस विषय पर अपना फैसला शहरवासियो के पक्ष में दिया। इस मांग के पूरा होने पर स्थानीय रहवासियों में प्रसन्नता की लहर है। उन्होंने शासन प्रशासन एवं विशेषरूप से स्थानीय विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रति आभार प्रकट किया है। जिनके प्रयासों से अब वह अपनी भूमि के मालिक बन गये हैं।