रीवा

रीवा में भालू को बचाने चला रेस्क्यू, कुएं से निकाला गया सुरक्षित, पानी के लिए भटक रहे वन प्राणी

रीवा में भालू को बचाने चला रेस्क्यू, कुएं से निकाला गया सुरक्षित, पानी के लिए भटक रहे वन प्राणी
x
Rewa News: रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में भालू को बचाने चला रेस्क्यू

रीवा: जिले के बैंकुंठपुर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में रविवार को एक भालू कुएं में जा गिरा। कुएं में भालू के गिरने की जानकारी लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी। पुलिस के पहुचने के बाद भी कुंए से भालू को निकालने में जब कोई रास्ता नही दिखा तो पुलिस ने वन विभाग को मौके पर बुलाया। जहाँ मुकुंदपुर चिड़ियाघर की टीम डिहिया गांव में पहुँच कर इस वन्य प्राणी को सुरक्षित निकालने के लिए जुट गई।

दो घंटे चला रेस्क्यू

मुकुंदपुर की टीम ने गहरे कुएं से भालू को निकालने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू चलाया। जिसके बाद उसे कुंए से बाहर निकाला गया और पिंजरे में भरकर चिड़िया घर की टीम उसे मुकंदपुर ले गई। जहाँ डॉक्टरों की टीम भालू का इलाज करेगी।

पानी के लिए भटक रहे वन प्राणी

माना जा रहा है कि तपती गर्मी के चलते वन क्षेत्रों के वन्यप्राणी पानी की तलाश में भटक रहे है। भालू भी पानी की तलाश में गांव के कुंए में पहुँच गया और वह कुंए के अदर दिख रहे पानी के चक्कर में उसके अंदर जा गिरा। बहरहाल वन अमला भालू के पद चिन्हों के आधार पर गांव में पहुंचे भालू के सबंध में जानकारी ले रही है।

ग्रामीणों के लिए रहा कौतूहल

गांव की कुंए में भालू होने और उसे निकाल जाने के लिए चलाया गए रेस्क्यू को लेकर गांव के लोगो में कौतूहल बना रहा है। पूरे समय तक ग्रामीण वहां मौजूद रहे। वे अपने मोबाइल में रेस्क्यू को कैद करने में न सिर्फ लगे रहे बल्कि जब उसे कुंए से निकाला गया तो सभी उसके फोटो खींचते नजर आए।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story