रीवा

रीवा में गौरक्षा की गुहार, जिंदा समाधि लेने की दी चेतावनी

रीवा में गौरक्षा की गुहार, जिंदा समाधि लेने की दी चेतावनी
x
MP Rewa News: आम जन के मन में मवेशियों की हो रही मौतें उनके दिलो दिमाग को कहीं न कहीं विचलित कर रही है।

MP Rewa News: जिले में सड़क दुर्घटना के कारण जहां मवेशियों की मौत हो जाती है वहीं कई वाहन चालकों की भी मौत आवारा मवेशियों के कारण हो जाती है। इसी कड़ी में गौरक्षा की गुहार को लेकर क्षेत्र के कलवारी निवासी राजबहादुर द्विवेदी पुत्र परमसुख द्विवेदी ने समाधि लेने की चेतावनी दी है। एसडीएम त्योंथर को दिए आवेदन में युवक ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा गौरक्षा की दिशा में अगर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो मैं जिंदा समाधि लेने को विवश हो जाऊंगा। युवक द्वारा सौंपे गए आवेदन की दिशा में प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाया जाएगा इसका तो वाले समय में ही चल पाएगा। लेकिन इतना तो तय है कि आम जन के मन में मवेशियों की हो रही मौतें उनके दिलो दिमाग को कहीं न कहीं विचलित कर रही है।

पूर्व में भी सौंपा था ज्ञापन

युवक ने बताया क्षेत्र में आए गौ हत्या की बात सामने आती रहती है। इससे मैं बहुत ही परेशान हूं। मवेशियों की मौत से मैं विचलित हूं। समस्या के निराकरण को लेकर मैने पूर्व में कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया। इसके बाद भी समस्या के निराकरण की दिशा मे प्रशासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन को नींद से जगाने के लिए है मैने समाधि लेने का निर्णय लिया है। युवक के अनुसार आने वाले दिनों में वह सोहागी क्षेत्र स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के परिसर में समाधि लूंगा।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story