- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Corona संक्रमण से राहत...
Corona संक्रमण से राहत : Rewa में 46 नए पॉजिटिव केस आए, घटने लगी संक्रमितों की संख्या
रीवा (Rewa) के लिए राहत भरी खबर आई है. अब धीरे-धीरे कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या घटने लगी है. वही रीवा कलेक्टर लोगो से अपील कर रहे है की उनका साथ दे जैसे 31 मई के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएं.
रीवा : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश के रीवा जिले के लिए खुशखबरी है. बता दे की बीते 4 दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है. जो रीवा जिले के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना महामारी का दंश झेल रहे रीवा जिले के लिए अब राहत की खबर है।
बता दे की 22 मई के पहले संक्रमितों की संख्या 100 से ऊपर थी. लेकिन 22 मई से घटते हुए 97 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई. बीते 3 दिन से 100 से कम ही मरीज मिल रहे है जो एक अच्छी खबर को सन्देश दे रहा है. संक्रमितों की संख्या घटने से जहां स्वास्थय विभाग को राहत मिली है. वही रीवा की जनता अब अनलॉक का इंतज़ार कर रही है.
रीवा में संक्रमण कम करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. वही 31 मई के पहले-पहले पूरी तरह संक्रमण में पकड़ बनाने के लिए कोरोना कर्फ्यू में कड़ाई की जा रही है. बता दे की रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी लगातार जनता से घर में रहने की अपील कर रहे है. कयास लगाए जा रहे है की अगर सब ठीक-ठाक रहा तो 31 मई से लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
9 मई 263
10 मई 251
11 मई 249
12 मई 232
13 मई 226
14 मई 225
15 मई 189
16 मई 170
17 मई 158
18 मई 175
19 मई 158
20 मई 148
21 मई 127
22 मई 97
23 मई 59
24 मई 46
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)