रीवा

कायाकल्प टीम ने किया रीवा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, रैकिंग प्राप्त करने की कवायद

rewa mp news
x
रीवा- जिला चिकित्सालय रीवा की प्रदेश मेंं प्रदेश में रैकिंग तय करने के लिए कायाकल्प की टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

रीवा- जिला चिकित्सालय रीवा की प्रदेश मेंं प्रदेश में रैकिंग तय करने के लिए कायाकल्प की टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। दो सदस्यीय टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्था देखी गई। अब बिछिया स्थित जिला चिकित्सालय प्रदेश में अपना स्थान बना पाता है या नहीं इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि वह प्रदेश में अपनी रैकिंग तय करने में कामयाब हो जाएगा।

अस्पताल प्रबंधन की माने तो राज्य सरकार द्वारा दो सदस्यीय टीम का गठन कर अस्पताल की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दो चिकित्सकां को दी गई। टीम में जबलपुर के डा. संजय जैन और डा. रूबी हरदहा शामिल रही। टीम ने निर्धारित मापदण्डों के तहत अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्था देखी।

इसका किया निरीक्षण

कायाकल्प टीम द्वारा अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी, साफ-सफाई, मरीजों की संख्या, चिकित्सकों-नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति, फायर सिस्टम, मशीन, उपकरण आदि का निरीक्षण किया।

मिलेंगे 50 लाख

अस्पताल प्रबंधन की माने तो प्रदेश में अगर जिला चिकित्सालय का पहला स्थान आता है तो उसे 50 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार दूसरा स्थान आने पर 30 लाख और तीसरा स्थान आने पर 10 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। अब अस्पताल प्रबंधन निर्धारित रैकिंग को प्राप्त कर पाएगा या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा, अगर कॉलेज रैकिंग प्राप्त करने मेंं कामयाब हो जाता है तो यह अस्पताल के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

रह गया था पीछे

बताया गया है कि कायाकल्प टीम द्वारा हर साल प्रदेश के जिला चिकित्सालयों का निरीक्षण किया जाता है। बीते वर्ष भी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था। लेकिन बीते वर्ष अस्पताल प्रदेश मेंं अपनी रैकिंग प्राप्त करने में कामयाब नहीं हो पाया था। जिसके कारण अस्पताल को केवल 3 लाख में ही संतोष करना पड़ा था।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story