रीवा

विंध्य के 170 स्कूलों की मान्यता निरस्त, रीवा के 70 तो सतना के 80 स्कूल हैं शामिल

Satna Madhya Pradesh
x
रीवा: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने विंध्य के तकरीबन 170 विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दी है।

रीवा: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने विंध्य के तकरीबन 170 विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दी है। निरस्त विद्यालयों की सूचना में रीवा के 70, सतना के 80, सीधी के 11 और सिंगरौली की 8 स्कूलें शामिल है। विद्यालय की मान्यता निरस्त किए जाने पर हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

130 विद्यालय संचालकों ने भोपाल में की अपील

बताया गया है कि मान्यता निरस्त हो जाने के बाद अभी 130 विद्यालय संचालकों द्वारा मान्यता के लिए भोपाल के आयुक्त कार्यालय में अपील की है। अन्य विद्यालय संचालक मान्यता के लिए अपील की तैयारी कर रहे हैं। सू़त्रों की माने तो आगामी 15 फरवरी तक अगर संबंधित विद्यालय संचालक अपना आवेदन भोपाल नहीं भेजते तो मान्यता मिलना मुश्किल हो जाएगा। मान्यता से जुड़ी फाइल संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भोपाल भेज दी गई है।

क्यों निरस्त की गई मान्यता

लोक शिक्षण संचालनालय के पास मान्यता नवीनीकरण के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के संचालकों द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदन के साथ विद्यालय संचालकों से मान्यता के लिए जरूरी दस्तावेज मांगे गए थे। जांच में पाया गया कि विंध्य के अधिकतर विद्यालय मान्यता पर खरे नहीं उतर रहे हैं। जिसे देखते हुए जेडी रीवा द्वारा संबंधित विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दी गई।

मान्यता निरस्त होने के बाद क्या है नियम

जेडी रीवा द्वारा मान्यता निरस्त करने के बाद संबंधित विद्यालय संचालक 15 फरवरी तक प्रथम अपील कर मान्यता बहाल करने संबंधी प्रयास कर सकते हैं। मान्यता नियम 2017 एवं संशोधन नियम 2020 के अनुसार अशासकीय संस्थाओं को प्रथम अपील करन करने के लिए पोर्टल को 15 फरवरी तक खोलने के लिए कहा गया है।

रीवा के इन विद्यालयों की समाप्त की गई मान्यता

रीवा जिले के जिन विद्यालयों की मान्यता निरस्त की गई है उसमें विंध्य ज्योति स्कूल, श्रीपीत पुष्पा हायर सेकेण्ड्री स्कूल जेरूका, मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहा, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हनुमना, जनता हायर सकेण्ड्री स्कूल हाटा, पूर्व माध्यमिक विवि परिसर रीवा, गांधी ग्रामोदय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिरमौर, बेलुरा नान गर्वमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ी, आदर्श शिशु मंदिर मैदानी, देवभूमि एकेडमी, बीएनपी मेमोरियल शारदापुरम, गौतम बुद्ध गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मनगवां, राधा मोहन हायर सेकेण्ड्री ढेकहा, कृष्णा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रीवा, ज्योति हाई स्कूल हटहा, स्वप्निल हाई स्कूल शांति विहार पड़रा, डा. राम मनोहर लोहिया हायर सेकेण्ड्री टिकुरी, नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुष्पराज नगर, न्यू कान्वेंट हाई स्कूल अजगरहा, न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाईस्कूल डभौरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सकेण्ड्री स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इंग्लिस हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकेण्ड्री स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचट शामिल है।

Next Story