रीवा

रीवा में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड़ की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 184 वाहनो के खिलाफ चालान, वसूले 77 लाख

रीवा में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड़ की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 184 वाहनो के खिलाफ चालान, वसूले 77 लाख
x
लगातार परिवहन सुरक्षा स्क्वाड (Transport Security Squad) आरटीओ रीवा (RTO Rewa) द्वारा मिले निर्देश का पालन करते हुए बिना परमिट और फिटनेस के चलते वाहनों पर कार्रवाई की गई.

रीवा (Rewa RTO News): लगातार परिवहन सुरक्षा स्क्वाड (Transport Security Squad) आरटीओ रीवा (RTO Rewa) द्वारा मिले निर्देश का पालन करते हुए बिना परमिट और फिटनेस के चलते वाहनों पर कार्रवाई की गई। साथ ही जो वाहन परिवहन विभाग के मापदंड पर खरे नही उन पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नवम्बर के महीने में 77 लाख रूपये वासूल कर राजस्व एकत्र किया गया। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग के द्वारा बकाया कर में विशेष छूट का लाभ देते हुए लाखों रूपये राजस्व खाते में जमा करवाया गया।

सुरक्षा स्कवाड के जांच में फंसे 184 वाहन

परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा माह नवंबर में जिले भर में की गई जांच जांच की गई। जिसमें 184 वाहनों पर चालानी कार्रवाही करते हुए 8 लाख 36 हजार का शासकीय राजस्व जुर्माने के रूप में वशूल किया गया।

परिवहन विभाग ने लम्बे समय से मोटरयान कर जमा न करने वाले 149 वाहनों पर कार्रवाई की। इसमें 68 लाख 18 हजार रुपए का बकाया मोटरयान कर जमा करवाया गया।

वाहन मालिकों को किया प्रेरित

जानकारी के अनुसार एक ओर जहां परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा जांच अभियान चालाया। वहीं मोटरमालिकों को मोटरयान कर जमा करने विशेष छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। क्योंकि राजस्व एकत्र करने के लिए मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा विशेष छूट योजना लेकर आई थी।

इन पर भी हुई कार्रवाई

चेकिंग के दौरान यात्री बसों एवं ऑटो रिक्शा एवं एंबुलेंस के विरुद्ध भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिन यात्री बसों में जांच के दौरान बस में किराया सूची चस्पा न होना, बिना परमिट एवं यात्रियों से किराया ज्यादा वसूल करने के मामले पर कार्यवाही की गई। जिसमें 36 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाही करते हुए 109000 का राजस्व वसूल किया गया।

इसके अलावा बिना परमिट 26 ऑटो के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई जिनसे 1 लाख 7 हजार का जुर्माना वशूल किया गया।

Next Story