- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- देश को गायब करने की...
देश को गायब करने की बात कहने वाले कव्वाल नवाज परवेज को कोर्ट से बेल मिल गई
Qawwal Nawaz Parvez: हिंदुस्तान को गायब करने की घृणित बात कहने वाले कव्वाल परवेज को कोर्ट ने बेल देदी, नवाज परवेज को 4 अप्रेल 2022 को रीवा कोर्ट में पेश किया गया था जहां न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था. सिर्फ 3 दिन तक जेल की हवा लेने के बाद नवाज को बेल की मंजूरी मिल गई.
दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले के रहने वाले कव्वाल नवाज परवेज को मध्य प्रदेश के रीवा जिले की मनगवां विधानसभा में उर्स के मौके पर कव्वाली गाने के लिए बुलाया गया था. 28 मार्च को मनगवां में उर्स के दौरान कव्वाली और मेले का आयोजन किया गया था. लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाए गए कव्वाल ने कव्वाली तो गाई लेकिन अपनी जहरीली जुबान से हिंदुस्तान के बारे में भरी सभा में खूब अनाप-शनाप बका. इसके बाद कव्वाल का घृणित बयान वाला वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए और पुलिस की टीम को कानपूर भेज दिया।
कव्वाल का जहरीला वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
क्या कहा था कव्वाल ने
कव्वाल ने कहा था कि गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था कहां गया कुछ पता नहीं चलेगा, उनकी एक नज़र से शहर गायब हो जाते हैं. इसके बाद नवाज का खूब विरोध हुआ और वह वापस अपने घर कानपूर भाग गया. पुलिस की 2 टीमें उसे पकड़ने के लिए कानपूर गईं और तीन दिन बाद वह पुलिस के हाथ लगा. 3 अर्पेल को उसे देर शाम कानपूर से रीवा लाया गया और 4 अप्रेल को कोर्ट ने उसे जेल की सज़ा सुना दी. लेकिन सिर्फ 3 दिन जेल में रहने के बाद न्यायालय ने रिहाई देदी। खैर अब कव्वाल को उसके किए की सज़ा मिल गई है. अब वह कहीं भी कव्वाली गाने जाएगा तो भूलकर भी देश के बारे में जहर उगलने से पहले 100 मर्तबा सोचेगा