रीवा

रीवा / कोविड मरीज व परिजनों के घरों तक नि:शुल्क भोजन पहुचा रहे है कोरोना वालेंटियर

Aaryan Dwivedi
13 May 2021 1:14 AM IST
रीवा / कोविड मरीज व परिजनों के घरों तक नि:शुल्क भोजन पहुचा रहे है कोरोना वालेंटियर
x
रीवा। शासन लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिये प्रयत्नशील है। वहीं कोरोना के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियो व उनके परिजनों की निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाकर एक सार्थक पहल नगर में सामुदायिक सेवा में संलग्न कुछ संस्थाओं ने प्रस्तुत की है।

रीवा। शासन लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिये प्रयत्नशील है। वहीं कोरोना के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियो उनके परिजनों की निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाकर एक सार्थक पहल नगर में सामुदायिक सेवा में संलग्न कुछ संस्थाओं ने प्रस्तुत की है।

इन संस्था प्रतिनिधियों उनके साथ लगे कोरोना वालेंटियर कोविड से संक्रमित मरीजो उनके परिजनों को आईशोलेसन के दौरान निःशुल्क भोजन पहुंचा रहे हैं।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के जिला नोडल अधिकारी प्रवीण पाठक ने बताया कि विघ्नहर्ता स्वयंसेवी संस्था के कमलेश्वर द्विवेदी उनकी टीम द्वारा शहर के कई वार्डो में मांग के आधार पर, भोजन पैकेट कोरोना मरीजो के घरों तक पहुचाये जा रहे है। इस कार्य मे उनके साथ राजेश साही कई युवा निःस्वार्थ भाव से लगे हुए है।

इसी तरह शाइनांजली समिति की प्रमुख अनुराधा श्रीवास्तव उनकी टीम द्वारा कोविड मरीजो को उनके घरों में घर का भोजन तैयार कर, पहुंचाया जा रहा है। हेल्पिंग हैंड रीवा फाउंडेशन की प्रमुख तमन्ना अंसारी द्वारा भी जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे हैं।

जिला समन्वयक ने बताया कि नगर के सभी वार्डो में कोरोना वालेंटियर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट पहुचाने की सामुदायिक पहल की जा रही है। इस कार्य/अभियान से जुड़ने हेतु इच्छुक संस्थाए सामाजिक कार्यकर्ता जन अभियान परिषद से सम्पर्क कर सकते है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story