- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: अवैध निर्माण...
रीवा: अवैध निर्माण कार्य को हटाने का विरोध, टॉवर में चढ़ गया युवक
Rewa MP News: रीवा सिटी कोतवाली अंतर्गत रतहरा में बीते दिवस अवैध निर्माण कार्य के विरोध में एक युवक हाइटेंशन लाइन के टॉवर में चढ़ गया। तकरीबन पांच घंटे तक युवक टॉवर में चढ़ा रहा। अंत में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद रात तकरीबन 8 बजे युवक टॉवर से नीचे उतरा।
क्या है मामला
बताया गया है कि युवक उमेश रतहरा का रहने वाला है। युवक के अनुसार रतहरा तिराहा के समीप शराब की बिक्री के लिए अवैध तरीके से सड़क किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के विरोध में मै बीते दिवस टॉवर में चढ़ गया। तकरीबन पांच घंटे तक मैं टॉवर में चढ़ा रहा। रात के आठ बजे तहसीलदार, एसडीएसम, अपर आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माण कार्य की जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई का जब मुझे आश्वासन दिया तब मैं नीचे उतरा।
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निराकरण
युवक ने बताया कि अवैध निर्माण के विरोध में मैने पूर्व में कलेक्टर, संभागायुक्त, नगर निगम सहित अन्य जगहों में आवेदन दिया था। लेकिन मेरे आवेदन को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण मुझे मजबूरी में टॉवर में चढ़ना पड़ा। युवक की माने तो प्रशासनिक अमले द्वारा अवैध निर्माण कार्य पर रोक न लगा पाना प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर रहा है।