रीवा

रीवा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले का विरोध, 7 घरों को प्रशासन ने ढहाया

Rewa MP News
x

सांकेतिक तस्वीर 

Rewa MP News: रीवा नगर-निगम (Rewa Nagar Nigam) ने शहर के इंजीनियंरिग कॉलेज के पास 7 घरों को अतिक्रमण से हटाया है।

Rewa MP News: नगर-निगम एवं प्रशासन तथा पुलिस की टीम बुधवार को शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे अतिक्रमण हटाने पहुची तो उसे विरोध का सामना करना पड़ा, हांलाकि पूरे लाव लश्कर के साथ पहुचे प्रशासन ने अतिक्रमण क्षेत्र में आने वाले 7 घरों के अवैध निर्माण को गिरा दिया है।

पीएम आवास के लिए आंवाटित है जमीन

प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे इंजीनियंरिंग कॉलेज प्रशासन द्वारा पीएम आवास के लिए जमीन आवांटित की गई थी। उक्त जमीन के कुछ हिस्सें में यंहा के लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिसे हटाया गया है।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायत के आधार पर जमीन की नापजोख की गई। जिसमें पाया गया कि 7 ऐसे घर है जिनके कुछ हिस्से पीएम आवास की जमीन पर निर्मीत किए गए है। जिसके चलते उक्त हिस्से को जेसीबी से गिराया गया है।

महिलाओं ने किया विरोध

प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को लेकर न सिर्फ पुरूष बल्कि महिलाएं भी सामने आ गई। जिसके चलते कुछ समय के लिए कार्रवाई में समस्या आई, हांलाकि मौजूद पुलिस ने मामले को सम्हाल लिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक-9 सुंदरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण करवाया गया है। इसके लिए इंजीनियंरिग कॉलेज प्रशासन ने जमीन उपलब्ध करवाई थी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story