![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के प्रदीप कुमार...
रीवा के प्रदीप कुमार का लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर चयन
![रीवा के प्रदीप कुमार का लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर चयन रीवा के प्रदीप कुमार का लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर चयन](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2024/12/02/318847-pradeep-kumar-of-rewa-selected-for-the-post-of-lieutenant-commander.webp)
रीवा जिले के गुढ़ के बदवार गांव के प्रदीप कुमार पटेल ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर चयनित होकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। उनकी पहली पदस्थापना आईएनएस कोच्ची, चेन्नई में होगी। प्रदीप के चयन पर उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
सेना परिवार से हैं प्रदीप
प्रदीप कुमार पटेल एक सेना परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता उदयभान पटेल सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए हैं। उनके चाचा राजेन्द्र प्रसाद पटेल और बड़े भाई संदीप कुमार पटेल वर्तमान में सेना के कमान हॉस्पिटल लखनऊ में कार्यरत हैं। अपने पिता और भाई से प्रेरणा लेकर प्रदीप ने भी देश सेवा का रास्ता चुना और यह उपलब्धि हासिल की।
गांव वालों को है गर्व
प्रदीप की इस उपलब्धि पर पूरे गांव को गर्व है। गांव वालों का कहना है कि प्रदीप ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और वह गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।