रीवा

रीवा: पुलिस ने जब्त की अवैध कफ सिरप, दो आरोपी हिरासत में

anuppur news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में पुलिस ने जब्त किया अवैध कफ सिरप।

Rewa MP News: रीवा जिले की चाकघाट और सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध कफ सिरप जब्त की है। जब्त कुल 51 शीशी कफ सिरप की कीमत 8925 रूपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी पकड़ा है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।

चाकघाट पुलिस की कार्रवाई

बताया गया है कि बीते दिवस पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक बुद्धीलाल साहू उर्फ अनिल साहू पुत्र महावीर साहू वार्ड 1 चाकघाट चाकघाट पुल के समीप कफ सिरप बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से 23 शीशी कफ सिरप मिली। जब्त कफ सिरप की कीमत 4025 बताई गई।

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते दिवस कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा। पकडे़ गए युवक विशाल शिल्पकार निवासी रानीतालाब के पास मौजूद बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 28 शीशी कफ सिरप मिली। जब्त कफ सिरप की कीमत 4900 रूपए पुलिस ने बताई है। बताया गया है कि युवक कफ सिरप बेचने की फिराक में घूम रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते धर दबोचा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story