रीवा

यूपी से आ रहा नकली खोवा पुलिस ने पकड़ा, खाद्य विभाग नहीं दिखती गड़बड़ी : REWA NEWS

News Desk
24 March 2021 10:24 PM IST
यूपी से आ रहा नकली खोवा पुलिस ने पकड़ा, खाद्य विभाग नहीं दिखती गड़बड़ी : REWA NEWS
x
रीवा। यदि हमारा खान-पान शुद्ध नहीं होगा तो हमें कोई दवा कब तक बीमारी से बचाएगी। हम सबकी इम्युनिटी शुद्ध खानपान से बढ़ेगी। जिले भर में चल रही मिलावट खोरी के चलते गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री आम लोगों को परोसी जा रही है जो बीमारी की असली वजह है। लेकिन इस पर कोई रोक नहीं है। होली का त्योहार नजदीक आते ही नकली खोवे का व्यापार शुरू हो गया है। व्यवसाई अपना स्टाक पहले से जमाने लग गये हैं। यही कारण है कि अन्य राज्यों से गुणवत्ताहीन खोवा मंगवाया जा रहा। जहां सिविल लाइन पुलिस ने लगभग एक क्विंटल खोवा के साथ एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है। खाद्य विभाग की टीम ने खोवा की जांच के लिये सेम्पल लिये गये हैं। बताया गया है कि खोवा मिलावटी प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच के लिये सेम्पल भोपाल भेजा जायेगा।

रीवा। यदि हमारा खान-पान शुद्ध नहीं होगा तो हमें कोई दवा कब तक बीमारी से बचाएगी। हम सबकी इम्युनिटी शुद्ध खानपान से बढ़ेगी। जिले भर में चल रही मिलावट खोरी के चलते गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री आम लोगों को परोसी जा रही है जो बीमारी की असली वजह है। लेकिन इस पर कोई रोक नहीं है। होली का त्योहार नजदीक आते ही नकली खोवे का व्यापार शुरू हो गया है। व्यवसाई अपना स्टाक पहले से जमाने लग गये हैं। यही कारण है कि अन्य राज्यों से गुणवत्ताहीन खोवा मंगवाया जा रहा। जहां सिविल लाइन पुलिस ने लगभग एक क्विंटल खोवा के साथ एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है। खाद्य विभाग की टीम ने खोवा की जांच के लिये सेम्पल लिये गये हैं। बताया गया है कि खोवा मिलावटी प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच के लिये सेम्पल भोपाल भेजा जायेगा।

खाद्य विभाग के सुपुर्द किया

पुलिस ने पकड़े गये नकली खोवे को खाद्य विभाग के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि यह नकली खोवा होली के त्योहार को देखते हुए मिठाई बनाने के लिये मंगवाया गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवकों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि चार बोरियों में पैक लगभग एक क्विंटल खोवा बोलेरा में भरकर लाया जा रहा था। फिलहाल अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि यह खोवा किसका है।

खाद्य विभाग को नहीं मिल रही गड़बड़ी

आखिर जिले भर में जारी मिलावटखोरी पर खाद्य विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी खाद्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। जबकि जिले भर में मिलावटखोरी चल रही है और नकली मिलावटी सामग्री लोगों को परोसी जा रही है जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, तो दूसरी ओर नकली सामान देकर लूटपाट की जा रही है। जिले में जगह-जगह खोवा, पनीर, मिठाई की दुकाने खुली हैं जहां नकली सामानों की भरमार है लेकिन जिम्मेदार विभाग कुर्सियों तोड़ते बैठा है।

Next Story