- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa में गस्त के दौरान...
Rewa में गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा 4 किलो गांजा, पढ़िए पूरी खबर
रीवा (Rewa News) : अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवक से गांजा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की और मोटरसाइकिल सवारों को जैसे ही रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार युवक गांजा छोड़कर भाग निकले।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उक्त गांजे को जप्त कर आरोपियों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भाग निकले। हालांकि पुलिसकर्मियों के द्वारा बाइक चला रहे युवक की पहचान कर ली गई और उक्त युवक के साथ दो अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरहटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुरुकुल वाटरफॉल पार्क रोड से मोटरसाइकिल सवार अजय उर्फ अज्जू तिवारी अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से गांजा लेकर निकलने वाला है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तभी मोटरसाइकिल से जा रहा अजय उर्फ अज्जू तिवारी मिल गया, जिसके पीछे दो युवक बैठे थे।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी गांजा फेंककर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और तलाश कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने 28,000 रुपये कीमत का चार किलो पचास ग्राम गांजा जत किया है।