रीवा

रीवा में पुलिस ने पकड़ी 175 शीशी नशीली कफ सिरप, महिला तस्कर गिरफ्तार

Sanjay Patel
5 Sept 2023 2:39 PM IST
रीवा में पुलिस ने पकड़ी 175 शीशी नशीली कफ सिरप, महिला तस्कर गिरफ्तार
x
Rewa News: एमपी की रीवा पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 175 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है।

एमपी की रीवा पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 175 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर पर दबिश दी। जहां बोरी में छिपाकर रखी गई नशीली सिरप पुलिस के हाथ लगी। महिला चोरी छिपे सिरप को बेचने का कार्य करती थी।

बोरे से हुई बरामद

पुलिस ने यह कार्रवाई कबाड़ी मोहल्ले में की। यहां पुलिन द्वारा घेराबंदी करते हुए महिला तस्कर को धर दबोचा गया। सिविल लाइन थाना की उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव के मुताबिक पुलिस को कई दिनों से महिला के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। किंतु महिला मौके फायदा उठाकर बच निकलती थी। पुलिस ने इस बार घेराबंदी कर आशा केवट पति कमलेश केवट 32 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला को रंगे हाथों पकड़ा है। वह नशीली कफ सिरप चोरी छिपे बेचने का कार्य करती थी। उसके घर से बोरे में छिपाकर रखी गई 175 शीशी सिरप बरामद की गई है।

एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज

नशे के कारोबार में लिप्त महिला की जानकारी पुलिस को 4 सितम्बर की रात प्राप्त हुई। जिसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने टीम बनाकर महिला सब इंस्पेक्टर को दबिश देने के लिए भेजा। कबाडी मोहल्ले में पुलिस ने नशीली कफ सिरप के कारोबार में लिप्त आशा केवट को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तकरीबन 29 हजार 750 रुपए की सिरप बरामद हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी महिला को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो कबाड़ी मोहल्ले में शाम होते ही अवैध गतिविधियां प्रारंभ हो जाती हैं। जिस पर भी पुलिस को नकेल कसने की आवश्यकता है।

Next Story