रीवा

रीवा में छतरपुर के युवक से लूट व डॉयल 100 में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

Sanjay Patel
19 April 2023 12:34 PM IST
रीवा में छतरपुर के युवक से लूट व डॉयल 100 में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
x
Rewa News: एमपी की रीवा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो वर्षों से फरारी काट रहा था।

एमपी की रीवा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो वर्षों से फरारी काट रहा था। आरोपी ने एक वर्ष पूर्व अपने एक साथी के साथ मिलकर छतरपुर के युवक से मारपीट कर उससे पांच हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ बीते महीने डॉयल 100 के पायलट के साथ भी मारपीट करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की थी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।

इन वारदातों को दिया अंजाम

गत वर्ष 13 दिसम्बर 2022 को सिटी कोतवाली में छतरपुर निवासी पुष्पराज निगम पुत्र बृज किशोर निगम द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि उसके साथ विजय पासी पुत्र छोटेलाल पासी निवासी बिछिया और उसके एक साथी द्वारा न केवल मारपीट की गई बल्कि उससे 5 हजार रुपए भी छीन लिए गए। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 1078/22 आईपीसी की धारा 392, 274, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। आरोपी द्वारा पिछले महीने डॉयल 100 के पायलट राजकुमार मिश्रा पुत्र रामसुमिरन निवासी लखौरी बाग के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। जिस पर सिटी कोतवाली थाने में धारा 294, 353, 186, 189, 427, 327, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

6 थानों में 26 अपराध दर्ज

दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की खोज की जा रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी विजय पासी की कुंडली खंगाली तो पता चला कि सिटी कोतवाली थाने के दो प्रकरणों को छोड़ अन्य थानों में उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ 6 थानों में कुल 26 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिनमें सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना, विश्वविद्यालय थाना, रायपुर कर्चुलियान थाना और बिछिया थाना शामिल हैं। प्रकरणों में लूट, डकैती, चोरी सहित मारपीट के अपराध आरोपी पर पंजीबद्ध हैं।

एनएसए लगाकर भेजा जेल

सिर दर्द बन चुके बदमाश की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। उसके खिलाफ पुलिस ने फाइल तैयार कर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास भेजी। 6 थानों में 26 अपराध दर्ज होने पर एनएसए का वारंट तैयार किया गया। पुलिस ने एक दर्जन स्थानों पर दबिश देकर आरोपी विजय पासी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस पर एनएसए लगाकर उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Story