रीवा

पीएम मोदी का रीवा दौरा: कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

Rewa MP News
x
Rewa MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायतीय राज सम्मेलन में भाग लेने के साथ चार समूह जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Rewa MP News: रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दौरे के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा कर ले। राष्ट्रीय पंचायतराज सम्मेलन में संभाग ही नहीं अन्य जिले के भी पंचायत पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही आसपास के जिलों से बड़ी संख्या आम जन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इन हितग्राहियों के आवागमन, भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करें। प्रत्येक वाहन में प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की किट अवश्य रखवायें। प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे आरंभ होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए इसमें भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का 24 अप्रैल को प्रात: 8 बजे रीवा में कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्था के समन्वय के लिए रीवा में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री जी दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित सभी अधिकारी कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क में रहेंगे। रीवा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर भी अपने- अपने जिले में भी प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों के लिए कंट्रोल रूम तत्काल बना लें।

वीडियों कान्फ्रेसिंग में शामिल कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। निर्धारित प्लान के अनुसार वाहनों को भेजने तथा पार्किंग स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। समारोह स्थल तथा वहनों में सभी प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा रहेगी।

यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने होंगे। कमिश्नर कार्यालय से अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम हुजूर अनुराग तिपाठी, उप संचालक सतीश निगम तथा गूगल मीट के माध्यम से संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story