- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पहुंचे पीएम मोदी:...
Live रीवा पहुंचे पीएम मोदी: पंचायती राज सम्मेलन से लेकर योजनाओं के शिलान्यास तक, PM Modi Rewa Live देखें
Live Updates
- 24 April 2023 10:33 AM IST
रीवा रेलवे स्टेशन में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
पीएम मोदी रीवा रेलवे स्टेशन तो नहीं जाएंगे मगर यहां भी 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पश्चिम मध्य रेलवे के अला अधिकारी यहां तैनात हैं. पीएम मोदी रेलवे से जुडी घोषणाएं SAF ग्राउंड से ही वर्चुअली करेंगे, प्लेटफार्म 1 में VIP गेस्ट और प्लेटफार्म 2 में आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां पीएम मोदी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, इसके लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं.
- 24 April 2023 10:03 AM IST
रीवा में धारा 144 लागू! शाम 8 बजे तक प्रभावशील
पीएम मोदी के रीवा दौरे और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. हेलीपैड, पीएम मोदी का सड़क मार्ग और कार्यक्रम स्थल के तीन किमी तक ड्रोन, बलून या किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ओब्जेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हैं. इन क्षेत्रों को रेड जोन और नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है. यह आदेश 24 अप्रैल की शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा
- 24 April 2023 9:57 AM IST
PM Modi के कार्यक्रम को लेकर रीवा का बाजार बंद, हर वाहनों की तलाशी ले रही फ़ोर्स
पीएम मोदी के रीवा आगमन पर उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र रीवा शहर का बाजार के लिए साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है, एमरजेंसी शॉप्स को छोड़कर ज़्यादातर दुकानों में ताला लगा है. शहर के हर गली-चौहरे में पुलिस और पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए आई फ़ोर्स का पहरा है. दो पहिया से लेकर कार, जीप, ट्रक, ऑटो हर वाहन की तलाशी ली जा रही है. ऐसे में बिना मतलब के बाजार में निकलना आम जन के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है. जिन लोगों को बाजार बंद होने के आपत्ति है उन्हें मालूम होना चाहिए कि मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-13 के परिपालन में रीवा में सोमवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है।
- 24 April 2023 9:52 AM IST
तूफान में उड़ गया पीएम मोदी का पंडाल! रातोरात दोबारा तैयार
रविवार को दोपहर के वक़्त रीवा में तेज तूफान आया, पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए भव्य पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. इस आंधी से पंडाल का डोम तहस-नहस हो गया. आंधी से पंडाल की सीलिंग फट गई. पीएम मोदी के तस्वीर वाले होर्डिंग उड़ गए. कुर्सियां बिखर गईं. दिल्ली और मुंबई से आई इवेंट मैनेजमेंट टीम पंडाल की यह हालत देख पस्त हो गई. जिसके बाद रातोरात कर्मचारियों को वापस बुलाया गया और सुबह तक फिर से पंडाल को सज़ा दिया गया.