रीवा

Trainee Plane Crash in Rewa: रीवा में पेड़ और मंदिर से टकरा कर प्लेन क्रैश, सीनियर पायलट विमल कुमार की मौत, दूसरा घायल

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
6 Jan 2023 11:15 AM IST
Updated: 2023-01-06 05:50:12
Plane Crash in Rewa
x

Plane Crash in Rewa

Trainee Plane Crash in Rewa: रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत उमरी गांव में प्लेन क्रैश की घटना सामने आई है.

Trainee Plane Crash in Rewa : रीवा। शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत उमरी गांव में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात ट्रेनीज हवाई जहाज दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे प्लेन में सवार सीनियर पायलट विमल कुमार 60 वर्ष की मौत हो गई है, जबकि ट्रेनी पायलट घायल हो गया है। जानकारी के तहत पायलट विमल कुमार बिहार के पटना के रहने वाले थें, जबकि ट्रेनी पायलट सोनू यादव 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। वह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है।

कोहरे के झोके ने बिगड़ा संतुलन

बताया जा रहा है कि आधी रात को पाल्टन कंपनी का यह ट्रेनी विमान चोरहटा हवाई पट्रटी से उड़ान भरी थी। कोहरा होने के साथ ही हवा का एक ऐसा झोका आया कि विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा कर मंदिर के गुबंद में जा गिरा। जिससे प्लेन के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

तेज आवाज सुनकर निकले घर के लोग

जिस मंदिर से प्लेन टकराया है वह मंदिर उमरी गांव निवासी इंद्रभान सिंह का है। घर के सामने ही उनका मंदिर बना हुआ है। जिसमें प्लेन गिरने के कारण मंदिर का गुबंद टूट कर नीचे गिर गया, गनीमत रही कि प्लेन घर में नही गिरा अन्यथा पूरे घर के लोग हादसे का शिकार हो सकते थें।

हादसे को लेकर उन्होने बताया कि रात तेज आवाज सुनाई दी, उन्हे लगा कि कोई वाहन पलट गया है। बाहर निकले कर देखा तो हवाई जहाज टुकडे-टुकड़े में पड़ा हुआ था।

मौके पर पहचे एसपी-कलेक्टर

हादसे के बाद जहां रात में चोहरटा थाना सहित कई थानों के पुलिस अधिकारी उमरी गांव पहुचे थें वही कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसपी नवनीत भसीन ने उमरी पहुच कर हादसे के सबंध में जानकारी ली है।

वर्जन

रात में कोहरे के चलते फाल्कन का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलट की मौत हो गई है। एक घायल है। उमरी गाँव की यह घटना है।

अवनीश पांडे, थाना प्रभारी चोरहटा रीवा

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story