रीवा

रीवा: 5 सौ की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप, जमीन का नामांतरण करने के बदले मांगी थी रिश्वत

mp news rewa
x
मध्य प्रदेश के रीवा में 5 सौ की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप किया गया है।

Rewa MP News: लोकायुक्त पुलिस ने तहसील नईगढ़ी परिसर में 500 की रिश्वत लेते पटवारी संजय दुबे पुत्र मुद्रिका प्रसाद दुबे 30 वर्ष पटवारी हल्का उमरिया व्यवहरान टोला तहसील नईगढ़ी को ट्रेप किया है। जमीन का नामांतरण करने के बदले पटवारी द्वारा रिश्वत मांगी गई थी।

बताया गया है कि फरियादी यशोदानंद पटेल पुत्र शुभ लायक पटेल 42 वर्ष निवासी इटहाकला तहसील नईगढ़ी खेती-किसानी का कार्य करता है। गत माह आवेदक द्वारा अपनी पैतृक जमीन का नामांतरण करने के लिए पटवारी को आवेदन दिया गया था। लेकिन पटवारी द्वारा जमीन का नामांतरण नहीं किया गया। जमीन का नामांतरण करने के संबंध में जब आवेदक ने पटवारी से पूछा तो पटवारी द्वारा जमीन का नामांतरण करने के बदले 5 सौ रूपए की मांग की गई।

की गई शिकायत

बताया गया है कि पटवारी द्वारा जमीन का नामांतरण न करने पर फरियादी द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह और निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।

सिविल ड्रेस में थी पुलिस

बताया गया है कि नईगढ़ी तहसील परिसर में फरियादी द्वारा जैसे ही पटवारी को 500 रूपए की रिश्वत दी गई, पुलिस ने आरोपी पटवारी को रंगे हांथ धर दबोचा। फरियादी की माने तो पटवारी द्वारा नामांतरण के बदले ज्यादा राशि मांगी जा रही थी। लेकिन काफी मिन्नतें करने के बाद वह 5 सौ रूपए में तैयार हुआ था।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story