रीवा

रीवा: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप, 56 हजार की मांगी थी घूंस

Rewa Lokayukta Team
x
रीवा लोकायुक्त टीम (Rewa Lokayukta Team) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

Rewa Patwari Trap News: लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने फरियादी से घूंस के नाम पर 56 हजार की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो धर दबोचा।

क्या है मामला

फरियादी जितेन्द्र तिवारी निवासी करई सिंगरौली ने बताया कि 28 भूमियों का नामांतरण करने के एवज में पटवारी द्वारा मुझसे 56 हजार रूपए की मांग की जा रही थी। इसी कड़ी में मैने इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस के निर्देश पर मैं सोमवार को ग्राम पीपरखांड शासकीय जमीन के पास पटवारी को पैसा देने पहुंचा। जैसे ही मैने पटवारी अनुभव त्रिपाठी 30 वर्ष पटवारी हल्का पिड़रा तहसील सरई जिला सिंगरौली मप्र को पैसे दिए पुलिस ने उसे धर दबोचा।

टीम में यह रहे शामिल

लोकायुक्त की इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षक जिलाउल हक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला सहित अन्य 15 सदस्यीय टीम उपस्थित रही।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story