रीवा

रीवा: अब केवल इन किसानो का हो पायेगा धान उपार्जन का भुगतान, फटाफट से जानें नहीं हो जाएगी देर

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा में धान उपार्जन (Dhan Uparjan) के लिए किसानों का पंजीयन (Registration) कराया गया है।

Rewa MP News: रीवा में धान उपार्जन (Dhan Uparjan) के लिए किसानों का पंजीयन (Registration) कराया गया है। बता दें कि इस समय पंजीकृत किसानों के बैंक खातों तथा अन्य जानकारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी खाद्य तथा अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत किसानों के खाते के सत्यापन के लिए किसानों द्वारा दिए गए बैंक खाते में एक रुपए की टोकन मनी भेजी गई है।

पंजीकृत किसानों में से 8478 किसानों के बैंक खातों में आधार संख्या लिंक न होने के कारण उनका भुगतान वापस लौटा है। बैंक खाते की अन्य कमियों के कारण 329 किसानों को भी भुगतान नहीं हो पाया है।

सभी किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेजकर बैंक खाते में सुधार तथा आधार संख्या लिंक कराने की सूचना दी गई है। यदि किसान की आधार संख्या में दर्ज मोबाइल नम्बर पंजीयन के समय दिए गए मोबाइल नम्बर से अलग है तो इसका भी सुधार कराएं। वांछित सुधार न होने से किसानों को उपार्जित धान के भुगतान में कठिनाई आएगी। इससे बचने के लिए बैंक खाते में आधार संख्या की तत्काल सीडिंग कराएं।

Next Story