रीवा

समर्थन मूल्य पर धान, मक्का तथा अन्य मोटे अनाजों का उपार्जन, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
11 Oct 2023 9:47 PM IST
Updated: 2023-10-11 16:16:58
समर्थन मूल्य पर धान, मक्का तथा अन्य मोटे अनाजों का उपार्जन, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
x
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान, मक्का तथा अन्य मोटे अनाजों का उपार्जन किया जाएगा।

Registration for procurement of paddy and coarse grains in MP, Dhan Panjiyan Online 2023: रीवा. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान, मक्का तथा अन्य मोटे अनाजों का उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन होना आवश्यक है। पंजीयन 20 सितंबर से जारी हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि किसान ग्राम पंचायत कार्यालय के सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

धान एवं मोटे अनाजों के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि

धान एवं मोटे अनाजों के उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है, कृषक 20 सितम्बर से उपार्जन के लिए पंजीयन जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।

कैसे और कहां होगा उपार्जन के लिए पंजीयन

किसान ग्राम पंचायत कार्यालय के सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। एमपी किसान एप अपने एन्ड्रायड मोबाइल पर डाउनलोड करके किसान स्वयं पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में 50 रुपए का शुल्क तथा आवश्यक दस्तावेज देकर 20 सितम्बर से उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू है।

धान तथा मोटे अनाजों के उपार्जन के लिए पंजीयन (Registration for procurement of paddy and coarse grains in MP) कराने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, बोये गए अनाज के रकबे की जानकारी के लिए ऋण पुस्तिका की प्रति, आधार सीडेड बैंक खाते तथा बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नम्बर की जानकारी देना आवश्यक होगा। बैंक खाते के साथ-साथ बैंक का आईएफएससी कोड भी किसान अवश्य प्रस्तुत करें। उपार्जन से भुगतान के लिए जनधन खाते, अक्रिय बैंक खाते, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।

उपार्जन का भुगतान आधार संख्या तथा फोन नम्बर से जुड़े बैंक खाते से किया जाएगा। किसानों का पंजीयन गिरदावरी के आधार पर किया जाएगा। पूर्व से पंजीकृत किसानों एवं नवीन किसानों की भूमि का रकबा, फसल एवं फसल की किस्म की जानकारी गिरदावरी से ली जायेगी। पंजीयन ओटीपी आधारित व्यवस्था से होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसान पंजीयन सिकमी/बटाईदार अनुबंध ही मान्य होगे।

Next Story