रीवा

रीवा में नदी के तेज बहाव में बहा एक साल का मासूम, जानिए कैसे हुआ हादसा

रीवा में नदी के तेज बहाव में बहा एक साल का मासूम, जानिए कैसे हुआ हादसा
x
MP Rewa News: घटना का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला उन्होने अपने स्तर पर बालक का पता लगाने का प्रयास किया।

MP Rewa News: सिटी कोतवाली अंतर्गत निपनिया घाट बीहर नदी (Beehar Nadi) के तेज बहाव में एक साल का मासूम बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा बालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक मासूम बालक का पता नहीं चल पाया है।

बताया गया है कि निपनिया निवासी रोजी अपने चार बच्चों को लेकर निपनिया घाट नहाने गई थी। इसी दरमियान घाट पर बैठा मासूम फरहान पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला उन्होने अपने स्तर पर बालक का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन वह नाकामयाब रहे। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी है।

बच्चे को बचाने मां ने लगाई छलांग

बताया गया है कि कि बच्चे को बचाने के लिए मां रोजी ने भी नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह अपने बच्चे को नहीं बचा पाई। बच्चे को बचाने की चाह में नदी में छलांग लगाने वाली मां रोजी खुद की नदी के तेज बहाव में बहने लगी, घाट में नहा रहे अन्य लोगों ने जब यह देखा तो उन्होने नदी में छलांग लगा कर महिला की जान बचाई।

जमा हो गई भीड़

बताया गया है कि इस अप्रत्याशित घटना के बाद निपनिया घाट के समीप लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोग जहां घटना को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए वहीं अधिकतर लोग घटनास्थल का वीडियो बनाने के साथ ही फोटो खींचते दिखाई दिए।

वर्जन

निपनिया घाट में एक वर्ष का मासूम बालक पानी के तेज बहाव में बह गया है। गोताखोरों की मदद से बालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

-आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story