रीवा

Rewa-Rajkot Express में लगा शयनयान श्रेणी का एक और अतिरिक्त कोच

Rewa Rajkot Express News
x
Rewa Rajkot Express News: गर्मी के सीजन में बढ़ते अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं।

Rewa Rajkot Express News: गर्मी के सीजन में बढ़ते अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट- रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच अस्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों से होकर रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट / प्रारम्भ होगी।

रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक (रविवार) एक्सप्रेस में 26.06.2022 तक प्रारंभिक स्टेशन राजकोट से और वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट सुपरस्टार साप्ताहिक (सोमवार) एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन रीवा से 27.06.2022 तक की अवधि में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जायेगा । इससे यात्रियों को शयनयान श्रेणी की कुल 72 बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी ।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story