रीवा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केन्द्रीय जेल रीवा के 25 बंदी आजाद हुए, अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केन्द्रीय जेल रीवा के 25 बंदी आजाद हुए, अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे
x

केंद्रीय जेल रीवा (फाइल फोटो) 

आजीवन कारावास की सजा काट रहे ऐसे 25 बंदियों को केन्द्रीय जेल रीवा प्रशासन ने रविवार को रिहा कर दिया है। वे अब खुली हवा में सांस ले सकेगे।

रीवा। केन्द्रीय जेल रीवा में अपने गुनाहो की सजा काट रहे 25 ऐसे बंदियो के लिये रविवार का सवेरा आजादी का संदेश लेकर आया और उन्हे स्वतंत्रतादिवस के ध्वजारोहण कके बाद जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर मिली माफी

जेल मुख्यालय के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे 25 बंदियों को सजा में माफी दी गई जो आजीवन कारावास की सजा कटाते हुये जेल में अच्छे आचारण प्रस्तुत किये है।

आदेश मिलने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई। वही ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सभी २५ बंदियो को जहाँ साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया वहीं आगे का जीवन अच्छी तरह से गुजरे इसकी समझाइस भी दी गई।

खेती बाड़ी कर करेगे पूजा-पाठ

जेल से रिहा होने वाले बंदी रीवा-शहडोल संभाग अंतर्गत आने वाले जिलो के है। उनमें एवं उनके परिजनों में प्रसन्नता व्याप्त रही। उनका कहना है कि उन्हें दोबारा नई जिंदगी मिली है, इस नई जिंदगी में वे आगे का जीवन खेती बाड़ी करने तथा पूजा-पाठ में लगायेगे एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेंगे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story