- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार...
दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी की प्रथम पुण्य तिथि पर पूर्व मंत्री, सांसद सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
रीवा। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं रीवा रियासत समाचार के संस्थापक रहे प्रदीप द्विवेदी की प्रथम पुण्य तिथि शुक्रवार 19 नवंबर को शहर के कोठी कम्पाउंड स्थित सांई मंदिर में मनाई गई।
आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जर्नादन मिश्रा, भाजपा के पदाधिकारी राजगोपाल चारी, विवेक गौतम, महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडे, बजरंग सेना के सम्भागीय अध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा, राकेश मिश्रा, मृगेंद्र सिंह, बीरेश सिंह, सुरेंद्र तिवारी, धनञ्जय तिवारी, सुशील चतुर्वेदी, मनोज सिंह चौहान, सरोज तिवारी, संदीप तिवारी, अभिजीत मिश्रा, संदीप जड़िया, विनय सिंह समेत पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगो के साथ ही उनके करीबी लोग एवं शहर के गणमान्य जनों ने श्रद्धा के सुमन अर्पित किए है।
याद कर हो गए भावुक
श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला भावुक हो गए और उन्होने कहा कि श्री द्विवेदी से वे सदैव पत्रकारिता के साथ ही मित्रवत बाते करते थें। उनकी हर बातों पर एक भाव होता था, जो सही मार्ग को प्रशस्त करने वाला होता था। यही वजह रही कि मेरा उनसे बेहद लगाव था। प्रत्यक्ष बैठक या फोन पर भी लम्बी बाते होती थी। वे एक वर्ष पूर्व हम सभी से बिछड़ गए, उनकी कमी सदैव खलती रही और आगे भी उनकी कमी बनी रहेगी।
इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता के साथ खुद का न्यूज पोर्टल रीवा रियासत की स्थापना करने वाले श्री द्विवेदी सदैव संघर्षों के साथ आगे बढ़े है। उनका संघर्ष ही हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।
याद आते रहेगे पत्रकार प्रदीप द्विवेदी
रीवा जिले के गुढ़ मार्ग पर स्थित लोही गांव में जन्में स्वर्गीय श्री प्रदीप द्विवेदी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद समाज में एक अलख जगाने के लिए पत्रकारिता को अपने जीवन उतारा। वे लम्बे समय तक पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी से सामाज की आवाज को उठाते रहे।
बताते है कि जीवन की कठिनाईयों से वे कभी घबराए नही और अपने दो पुत्र पुनीत द्विवेदी आर्यन, शंशाक द्विवेदी शेखर, पुत्री सपना द्विवेदी एवं पत्नी सुमन द्विवेदी, बहू नीलम एवं दिव्या की परवरिश के लिए खुद का कारोबार करने के साथ रीवा रियासत न्यूज पोर्टल की स्थापना की थी, लेकिन 30 नवंबर 2020 को भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में उनका असमय स्वर्गवास हो गया। उनके द्वारा स्थापित न्यूज पोर्टल की खबरे रीवा ही नही प्रदेश, देश-विदेश के लाखों पाठको की रूचि में शामिल है।