रीवा

रीवा में रक्तदान करने पर फ्री में होगा विवाह, बाइक में भी मिलेगी डिस्काउंट, 4 मार्च को है यह महादान

रीवा में रक्तदान करने पर फ्री में होगा विवाह, बाइक में भी मिलेगी डिस्काउंट, 4 मार्च को है यह महादान
x
संजय गांधी अस्पताल में 4 मार्च को जिला प्रशासन के नेतृत्व में हो रहा रक्तदान का आयोजन.

रीवा (Rewa News): रक्तदाताओं के लिए रीवा में पहली बार फ्री विवाह के साथ ही ढ़ेर सारे उपहार देने की बात विभिन्न व्यापारिक संगठनों के द्वारा की जा रही है। यानि की एक साथ कई तरह का लाभ रक्तदाता को मिलने वाला है। वह इस महादान का हिस्सा तो बनेगा ही, उसके परिवार के सदस्य का विवाह पुरोहित के द्वारा फ्री में करवाया जाएगा। तो वही बाइक की खरीदी में डिस्काउंट मिलेगा तो कई होटल एवं जिम संचालक भी उपहार योजना चला रहे है।

4 मार्च को होगा रक्तदान

यह रक्तदान शिविर संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में 4 मार्च को जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित हो रहा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मीडियों को बताया कि कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन के नेतृत्व मे बृहद शिविर को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के​ लिए व्यापारियों का समूह एक साथ मिलकर काम कर रहा है।

इस तरह की दी जानकरी

विघ्नहर्ता सेवा संस्थान समित के अध्यक्ष कमलेश्वर द्विवेदी और अविष्कार फाउंडेशन से अंशुमान गुप्ता ने बताया कि रीवा शहर में व्यापारिक संगठनों द्वारा रक्तदान करो और बाइक सहित जिम, होटल में उपहार स्वरूप सम्मान देने का निर्णय लिया है। साथ ही रक्तदान करने वाले परिवार के सदस्यों को गायत्री परिवार से जुड़े पुरोहित फ्री में विवाह कराएंगे। वहीं शादी समारोह में रक्तदान के लिए युवाओं में जागरूकता फैलाएंगे।

35 व्यापारिक संगठनों कर रहे हिस्सेदारी

व्यापारी महासंघ से गुलाब साहनी ने बताया कि इस अभियान में 35 व्यापारिक संगठन शामिल है। जो समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है। उन्होने कहां कि लोग रक्त लेना तो चाहते है, लेकिन दान नहीं करते। जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता है। अगर सभी लोग समय-समय पर रक्त दे तो अपने जिले में रक्त के आभाव में कोई नहीं मरेगा।

ये रहे शामिल

विशाल रक्तदान शिविर को लेकर विघ्नहर्ता सेवा संस्थान समित के अध्यक्ष कमलेश्वर द्विवेदी, अविष्कार फाउंडेशन से अंशुमान गुप्ता, रीवा व्यापारी महासंघ से गुलाब साहनी के साथ देवेंद्र छुगानी, व्यापारी महेश हिरवानी, व्यापारी धीरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्लेषा शुक्ल, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा श्रीवास्तव, गायत्री परिवार के आचार्य ऋषिकेश तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story