- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- OLD Pictures Of Rewa:...
OLD Pictures Of Rewa: रीवा रियासत की पुरानी तस्वीरें आपका दिल बहला देंगी
Rewa Old Pics: मध्य प्रदेश का रीवा जिला एक ज़माने में राजा-महाराजाओं की रियासत हुआ करती थी. जहां देश-विदेश से लोग व्यापर करने के लिए पहुंचते थे. यहां बघेल जूदेव वंश का शासन था जिन्होंने अपनी रियासत में भव्य और खूबसूरत आर्किटेक्चर्स तैयार किए थे. अब वक़्त बदल गया है और इसी के साथ रीवा रियासत का नक्शा भी. लेकिन हमारे पास रीवा रियासत की कुछ पुरानी तस्वीरें हाथ लगी हैं जो हम आपसे शेयर करना चाहते हैं.
रीवा रियासत की पुरानी तस्वीरें (Old Pics Of Rewa Riyasat)रीवा का ऐतिहासिक घंटा घर
यह रीवा रियासत का ऐतहासिक घंटाघर है. यह एक रीवा रियासत का प्रवेश द्वार हुआ करता यह तस्वीर 1884 में ली गई थी. रीवा आने वाले लोगों को इसी दरजावे को पार करके जाना पड़ता था. जहां महाराजा की रहती थी
सतना पैलेस
बघेल साम्राज्य के वक़्त सतना जिले में बनाया गया पैलेस। यह तस्वीर 1884 में ली गई थी
क्योटी वाटरफॉल की पुरानी तस्वीर
यह रीवा जिले के सबसे बड़े वाटरफॉल में से एक क्योटी जलप्रपात की तस्वीर है जिसे 1884 में कैद किया गया था. और नीचे की तस्वीर क्योटी वॉटर फाल को जाने वाली नदी की है
वेंकट भवन की पुरानी तस्वीर
रीवा सिटी के बीचो बीच बने वेंकट भवन की यह पुरानी तस्वीर हैं. जहां राजा-महाराजा अपने मेहमानों से मिला करते थे. यहां एक गुफा भी है जो रीवा किला से मिलती है. इस तस्वीर में आप राजा की बग्घी देख सकते हैं.
रीवा बाजार की पुरानी तस्वीर
यह रीवा रियासत के बाजार की तस्वीर है. जहां लोग अनाज, फल-सब्जियां बेच रहे हैं. इस तस्वीर को भी
रीवा किला की पुरानी तस्वीर
यह रीवा रियासत का शाही किला की पुरानी तस्वीर है. जो वर्तमान के उपरहटी मोहल्ले में मौजद है और आज भी यहां राजपरिवार रहता है
अमहिया नदी जो अब नाला बन गई है
अपने अमहिया नाला सुना होगा, देखा भी होगा मगर वो हमेशा से नाला नहीं था. नदी थी यहां जिसे यहां रहने वालों ने नाला बनाया
रीवा का पुराना स्कूल
यह रीवा रियासत के वक़्त बने स्कूल की फोटो है. क्या आप बता सकते हैं ये कौन सा स्कूल है?
रीवा के बारे में और जानना है? तो मेरे दोस्त Rewariyasat.com पढ़ते रहो