रीवा

रीवा में डाक मतपत्रों की QR कोड स्कैनिंग के लिए अधिकारी तैनात

रीवा में डाक मतपत्रों की QR कोड स्कैनिंग के लिए अधिकारी तैनात
x
विधानसभा निर्वाचन 2023 में रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। सेवा मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है।

रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। सेवा मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। प्राप्त डाक मतपत्रों के क्यूआर कोड स्कैनिंग के लिए विधानसभावार अधिकारी तथा उनके सहायक तैनात किए गए हैं।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में सहायक यंत्री मीन कुमार चतुर्वेदी, उपयंत्री विक्रम सिंह तथा सहायक के रूप में शक्ति प्रताप सिंह एवं अमित पाण्डेय को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया में सहायक यंत्री शुभम तिवारी, उपयंत्री अश्वनी पटेल तथा सहायक के रूप में राहुल गुप्ता एवं सुनीत सिंह गहरवार को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर में उपयंत्री अमिताभ शुक्ला, उपयंत्री अमित द्विवेदी, सहायक यंत्री एकता गौतम तथा सहायक के रूप में प्रकाश कुशवाहा, रामकृष्ण तिवारी एवं अरविंद तिवारी को तैनात किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज में सब इंजीनियर शुभम दुबे, सहायक यंत्री सीमा पटेल तथा सहायक के रूप में अजय पटेल एवं धीरज प्रताप सिंह को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 72 देवतालाब में उपयंत्री शिवम शुक्ला, सहायक यंत्री कोमल सिंह तथा सहायक के रूप में सुश्री स्तुति वर्मा एवं स्वाती शुक्ला को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां में सहायक यंत्री आशुतोष मिश्रा, सहायक यंत्री रंजीत सिंह, निखिल मिश्रा तथा सहायक के रूप में विशाल तिवारी, अमित गर्ग एवं अर्चना पटेल को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा में सब इंजीनियर शशिभूषण सिंह, सब इंजीनियर चन्द्रदेव सिंह एवं सहायक के रूप में अमित पाण्डेय तथा विनोद कुमार धुर्वे को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ सहायक यंत्री करण प्रताप सिंह, सहायक यंत्री शिखा मिश्रा तथा सहायक के रूप में अमित सोनी एवं प्रज्ञा भारती तिवारी को तैनात किया गया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story