रीवा

रीवा में 26 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
13 Sept 2022 2:24 PM IST
Updated: 2022-09-13 08:58:02
Rewa SP Navneet Bhasin
x

Rewa SP Navneet Bhasin

रीवा में 26 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जा चुकी है।

रीवा (Rewa News): जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा अब तक 26 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस की माने तो जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में ऐसा नजर भी आ रहा है। इसी का परिणाम है कि एसपी नवनीत भसीन के कार्यकाल में अब तक 26 अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और अपराधियां के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि पुलिस की इस तरह से की जा रही कार्रवाई से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों में भय का माहौल बना हुआ है।

अपराधियों को चिन्हित कर रही पुलिस

पुलिस सूत्रों की माने तो ऐसे बदमाश जिनकी आपराधिक गतिविधियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। साथ ही ऐसे अपराधी जो कि जेल से छूटने के बाद भी अपनी आदतों में सुधार न लाते हुए अपराध कर रहे हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। अगर संबंधित चिन्हित अपराधी अपनी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा पाते तो फिर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सबसे अधिक कार्रवाई

अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। लेकिन एसपी नवनीत भसीन के कार्यकाल में सबसे अधिक कार्रवाई किए जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रासुका की कार्रवाई किया जाना आवश्यक होता है। इस कार्रवाई से जहां अपराधियों के मन में भय का वातावरण बना रहता है वहीं अपराधियों की आपराधिक गतिविधयों में काफी कमी भी देखने को मिली है।

Next Story