- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: बैंक आने वाले...
रीवा: बैंक आने वाले संदिग्धों पर रहेगी अब प्रबंधक की नजर, जाना पडे़गा जेल
Rewa MP News: रीवा जिले में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें बदमाशों द्वारा बैंक के अंदर ही उपभोक्ताओं का पैसा पार कर दिया जाता है। साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना काम के बैक के अंदर आते हैं और बिना काम के ही चले जाते हैं। ऐसे लोगों की गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध होती है। अब ऐसे संदिग्ध लोगों पर बैंक प्रबंधकों द्वारा नजर रखी जाएगी, साथ ही जांच के बाद ऐसे संदिग्ध लोगों पर आरोप सिद्व होता है तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
बताया गया है कि बीते दिवस जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने सभी बैंको का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों से बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। इस दौरान उन्होने बैंक संचालकों को कहा कि बैंक में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे। अगर किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे तो इस बारे में पुलिस को सूचना दे। पुलिस की माने तो कई बार संदिग्ध व्यक्ति काम के बहाने बैंक आते हैं और मौका देख कर उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई पार कर देते हैं।
सीसीटीवी रखें दुरूस्त
बैंक का निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी द्वारा बैंक मैनेजरों को कहा गया कि वह बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोताही न बरतें। बैंक के सीसीटीवी दुरूस्त रखें। अगर सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं तो उसे बनवा ले। बैंक में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाय।
उपभोक्ताओं को दी समझाइस
इस दौरान बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं ने थाना प्रभारी ने कहा कि एटीएम बूथ के अंदर किसी भी अंजान व्यक्ति की मदद न ले। मददगार व्यक्ति बदमाश भी हो सकता है। थोड़ी सी सतर्कता बडे़ नुकसान से बचा सकती है।
वर्जन
बैंक का निरीक्षण कर प्रबंधकां को सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न बरतने की बात कही गई है। उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया