- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के पुलिस वेलफेयर...
रीवा के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंपों में फ्यूल लेने से पहले हो जाएं सावधान! अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल...
मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पंप अब कैशलेस होने जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश के बाद यह व्यवस्था रीवा समेत पूरे प्रदेश के पुलिस के पेट्रोल पंपों पर 15 नवंबर से लागू हो जाएगी। इसके बाद इन पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान कर पेट्रोल खरीदना संभव नहीं होगा और ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
पुलिस विभाग द्वारा इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पेट्रोल पंपों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।
पारदर्शिता बढ़ाने का उद्देश्य
इस कदम का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है। ऑनलाइन भुगतान से सभी लेनदेन का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी।
रीवा में दो पेट्रोल पंप
रीवा शहर में पुलिस विभाग द्वारा संचालित दो पेट्रोल पंप हैं। एक पेट्रोल पंप कंट्रोल रूम के पास और दूसरा एसएएफ चौराहे के पास स्थित है। इन दोनों पेट्रोल पंपों पर 15 नवंबर से कैशलेस व्यवस्था लागू हो जाएगी।