- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा-उधना स्पेशल ट्रेन...
रीवा-उधना स्पेशल ट्रेन को लेकर नई अपडेट, फटाफट से करें चेक
Rewa Udhna Special Train News: रीवा-उधना स्पेशल ट्रेन को लेकर नई अपडेट आई है। बता दें कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उधना रीवा उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में द्वितीय और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
रेल अधिकारियो ने जानकारी दी कि इन दो कोचों के लगने से जबलपुर से रीवा, सतना, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार की तरफ जाने एवं आने वाले रेल यात्रियों को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 46 अतिरिक्त वर्थ एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 64 अतिरिक्त बर्ध की सुविधा मिलेगी।
गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में अपने प्रारंभिक स्टेशन उधना से दिनांक 07 अक्टूबर 2022 से तथा गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में अपने प्रारंभिक स्टेशन रीया से दिनांक 08 अक्टूबर 2022 से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है।
कोच कम्पोजिशन
इस रेलगाडी में एक-एक अतिरिक्त कोच बढ़ने से अब 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं ०२ एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे ।