रीवा

रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर नई अपडेट, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Rewa Bilaspur Express Train News
x
Rewa Bilaspur Express Train News: रीवा समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।

Rewa Bilaspur Express Train News: रीवा समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली तीन जोड़ी रेलगाड़ियों में अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

1) दिनांक 01.12.2022 से 31.12.2022 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (Bilaspur Bhopal Express) में प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 02.12.2022 से 01.01.2023 तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाई जा रही है।

2) दिनांक 01.12.2022 से 31.12.2022 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (Bilaspur Bhopal Express Train) में प्रारंम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से दिनांक 03.12.2022 से 02.01.2023 तक 01 शयनयान श्रेणी का अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाई जा रही हैं।

3) दिनांक 01.12.2022 से 31.12.2022 तक गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur Bhopal Express Train) में प्रारम्भिक स्टेशन जयपुर से तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से दिनांक 02.12.2022 से 01.01.2023 तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाई जा रही है।

Next Story