रीवा

रीवा के नए आईजी कार्यालय सहित थाना भवनों की मिली सौगात, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्रघाटन

रीवा के नए आईजी कार्यालय सहित थाना भवनों की मिली सौगात, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्रघाटन
x
रीवा के नए आईजी कार्यालय का गरिमापूर्ण तरीके से हुआ शुभारंभ.

रीवा। प्रदेश सहित रीवा पुलिस के लिए भी सोमवार का दिन विशेष रहा। जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअल माध्यम से रीवा में बने नवनिर्मित आईजी कार्यालय भवन सहित थाना भवनों का लोकार्पण किए। इस अवसर पर रीवा में मचसीन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री प्रदीप पटेल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा एवं सतना सांसद गणेश सिंह, एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, संभागायुक्त अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल एवं सीईओ स्वप्निल वानखेड़े सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

20 वर्षो बाद मिला सुंदर भवन

रीवा रेंज कार्यालय की शुरूआत वर्ष 1999 में सिरमौर चौराहा स्थित लोक निमार्ण कार्यालय के पुराने भवन में की गई थी। जंहा तकरीबन 20 वर्षो से उक्त कार्यालय भवन संचालित हो रहा था। जर्जर और पुराना भवन होने के चलते नए भवन के लिए प्रस्ताव भोपाल भेजा गया और भवन की स्वीकृत मिलने के साथ ही राशि स्वीकृत होने पर नया चमाचम एवं आधुनिक संसाधन युक्त भवन बहुत की कंम समय में न सिर्फ बन कर तैयार हो गया बल्कि अब रीवा रेंज अधिकारी को मिल गया है।

4 जिले है शामिल

ज्ञात हो कि रीवा रेंज कार्यालय से रीवा सहित सतना, सीधी और सिंगरौली जिले की पुलिस व्यावस्था संचालित होती है। लम्बे चौड़े क्षेत्र की पुलिस कार्यप्रणाली को रीवा के आईजी संचालित करते है तो वही इस नई व्यवस्था से रेंज की पुलिस कार्यप्रणाली में और निखार आएगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story