- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Zila Panchayat New...
Zila Panchayat New Building: रीवा में 2 करोड़ की लागत से बनेगा जिला पंचायत का नया भवन, यह रहेंगी सुविधाएं
Zila Panchayat New Building: एमपी के रीवा में पुराने जर्जर भवन को तोड़कर जिला पंचायत का नया भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगस्त महीने से नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। 2 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ऑलीशान भवन में आधुनिक तकनीक की व्यवस्थाएं की जाएंगी। साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीईओ के चेम्बर सहित जिला पंचायत के सदस्यों को बैठने की भी व्यवस्था होगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी बिल्डिंग
जिला पंचायत रीवा को जल्द ही नया भवन मिलेगा। बताया गया है कि जिला पंचायत के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन का निर्माण किया जाएगा। जिस भवन को तोड़ा जाएगा वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और काफी समय पुराना भी है। बताया गया है कि उक्त भवन के स्थान पर ही भव्य बिल्डिंग का निर्माण होगा। लगभग 2 करोड़ की लागत से हाईटेक बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। यह बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीईओ समेत सभी सदस्यों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।
वाहन पार्किंग की नहीं होगी समस्या
जिला पंचायत कार्यालय के सामने अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग लगने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालात इस तरह के बन जाते हैं कि दुकान संचालक एवं आम लोगों से विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। पुराने जिला पंचायत भवन को तोड़कर जिस नए भवन को बनाया जाएगा वह बेहद खूबसूरत व भव्य होगा। बिल्डिंग के नीचे बेसमेंट पार्किंग दी जाएगी, जिससे वाहन पार्किंग की समस्या न हो और आने-जाने वाले लोगों को जाम से भी निजात मिल सके।
निर्मित होंगे दो सभाकक्ष
जानकारी के मुताबिक नवनिर्मित होने वाले जिला पंचायत भवन में दो सभाकक्ष बनाए जाएंगे। एक बड़ा सभाकक्ष होगा जिसमें सदस्यों के साथ सामान्य सभा एवं स्थायी समितियों की बैठक होंगी तो वहीं दूसरा छोटा हॉल होगा, जिसमें छोटी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि जल्द ही पुराने भवन को तोड़ने टेंडर कराया जाएगा तथा नए भवन का कार्य भी अगस्त महीने से शुरू होगा। पुराने भवन में संचालित होने वाले विभागों को प्रशासनिक जिला पंचायत भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।
इनका कहना है
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के मुताबिक नई बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन होगी तथा भवन की छत पर सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। जिससे सौर ऊर्जा से बिजली का उपयोग किया जा सके। अमूमन बिजली गुल हो जाने से बैठक के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सोलर प्लेट लगने के बाद स्वयं की बिजली से जिला पंचायत का समूचा कार्यालय जगमग होगा।पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसी स्थान पर भवन निर्माण होगा। बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं भी जिला पंचायत के नए भवन में होंगी।