- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: न पंजीयन और न...
REWA: न पंजीयन और न पैथालाजिस्ट, फिर भी चल रही थी लाइफ लाइन पैथालॉजी, प्रशासन ने किया सील
रीवा (Rewa) में अवैध रूव से संचालित पैथालॉजी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर बीएल मिश्रा एवं तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने शहर के समान मुहल्ले में संचालित लाइफ लाइन पैथालॉजी (Life Line Pathalogy) में दबिश दी और उसे सील कर दिया है।
संचालक के पास नही थें दस्तावेज
तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने बताया कि लाइफ लाइन पैथालॉजी संचालक कौशिक पटेल के द्वारा न तो पंजीयन आदि के कोई दस्तावेज दिखाए गये और न ही उनके यहां पैथालॉजिस्ट ही पाया गया है। प्रशासन की आंखो में धूल झोककर संचालक जहां पैथालॉजी में जमकर कमाई कर रहा था वही विशेषज्ञ न होने से लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ भी कर रहा है।
नही होती कार्रवाई
जिले भर में ऐसी सैकड़ों पैथालॉजी संचालित हो रही है। लेकिन स्वास्थ विभाग ऐसे लोगो की जांच नही करता या जानबूझ कर नही करना चाहता। यह तो प्रशासन के लिए जांच का विषय है। वही जांच न होने के चलते लोगो के हौसले बुलंद है और वे धड़ल्ले से ऐसे अवैध कारोबार संचालित कर रहे है। जिससे माना जा रहा है कि स्वास्थ विभाग की मिली भगत से ऐसे कारोबारियों के हैंसले बुलंद है।