रीवा

रीवा में नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन आज, चयन होने पर 11 हजार रुपए स्टायपेंड के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
18 Dec 2023 8:25 AM IST
Updated: 2023-12-18 02:54:39
National Apprenticeship Fair
x

रोजगार मेले में 4 कंपनियां भाग ले रही हैं। 

मध्यप्रदेश रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 18 दिसंबर को नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया है।

रीवा में नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन: मध्यप्रदेश रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में आज 18 दिसंबर को नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया है। यह मेला संभागीय आईटीआई रीवा में प्रात: 10 बजे आरंभ होगा।

इस संबंध में प्राचार्य संभागीय आईटीआई ने बताया कि रोजगार मेले में 4 कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें वाल्वो आयशर लिमिटेड देवास, एल एण्ड टी अहमदाबाद, बिरला केबिल लिमिटेड रीवा तथा व्हीटीएल रीवा कंपनियाँ शामिल हैं। आवश्यक अभिलेखों के साथ युवा प्रात: 10 बजे संभागीय आईटीआई में उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। चयन होने पर अप्रेंटिसशिप के दौरान 11 हजार रुपए स्टायपेंड तथा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ के साथ मेले में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठायें।

National Apprenticeship Fair will be organized in Rewa on 18th December 2023, if selected, you will get a stipend of Rs 11,000 along with other facilities.

Next Story